झारखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर-Jharkhand Gk in Hindi Questions Answer

21) कोयला भंडार में झारखण्ड का कौन-सा स्थान है?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
22) झारखण्ड में स्थापित सर्वप्रथम आधुनिक उद्योग कौन-सा है?
a) लौह-इस्पात उद्योग
b) इंजीनियरिंग उद्योग
c) एल्युमिनियम उद्योग
d) रासायनिक एवं उर्वरक उद्योग
23) झारखण्ड की सबसे लम्बी राष्ट्रिय राजमार्ग कौन है?
a) N.H-2
b) N.H-23
c) N.H-32
d) N.H-33
24) 2011 के जनगणना के अनुसार झारखण्ड की कुल जनसँख्या भारत की कुल जनसँख्या का कितना प्रतिशत है?
a) 2.27
b) 2.72
c) 2.07
d) 2.42
25) झारखण्ड का सबसे मशहूर लोकनृत्य कौन है?
a) छऊ नृत्य
b) नटुआ नृत्य
c) करमा नृत्य
d) जदुर नृत्य
26) झूमर गीत कब गया जाता है?
a) पूजा के अवसर पर
b) पर्व-त्यौहार के आवसर पर
c) जन्म के अवसर पर
d) विवाह के अवसर पर
27) निम्न में से कौन संथालों का प्रिय वाद्य है?
a) सनाई
b) केंदरी
c) भुआंग
d) (b) एवं (c) दोनों
28) कॉलेज ऑफ़ फोरेस्ट्री कहाँ पर अवस्थित है?
a) धनबाद
b) चतरा
c) पलामू
d)
29) कौलेश्वरी मंदिर किस जिले में स्थित है?
a) चतरा
b) धनबाद
c) गिरिडीह
d) हजारीबाग
30) दैनिक ‘हितवाद’ का संपादन किसने किया?
a) राधाकृष्ण
b) सखाराम गणेश देवास्कर
c) फादर डॉ. कामिल बुल्के
d) इनमें से कोई नहीं

Leave a Comment