इस साल YTD में यह शेयर 20.83% निचे गिरा है.

पिछले एक महीने में यह शेयर 16% चढ़ा था.

पिछले पांच कारोबारी दिन में 7% से ज्यादा कि तेजी आई है.

बजाज फिनसर्व सर्विस कारोबारों के लिए एक होल्डिंग कंपनी है.

कंपनी सहायक और संयुक्त उद्यमों में अपने निवेश के माध्यम से फाइनेंस,

बिमा और फंड मेनेजमेंट जैसी वितीय सेवाओं को बढ़ावा देने के व्यवसाय में लगी हुई है.

जो उर्जा का एक नवीकरणीय स्त्रोत है.

इसके सिग्मेंट में जीवन बिमा,वाईडमिल,रिटेल फिनान्सिंग और निवेश समेत अन्य शामिल है.