Bajaj Fincerve shere price : 13443 रूपये के पर चला गया गया शेयर
बजाज फिनसर्व के शेयर आज इंट्रा दे कारोबार में 6.53% चढ़कर 13,443.50 रूपये पहुँच गया.
यह तेजी उस खबर के बाद आई है जिसमें स्टॉक स्प्लिट कि बात कही गई है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि बजाज फिनसर्व का निर्देशक मंडल गुरुवार को
शेयर विभाजन के जरिये कंपनी बकाया शेयरों कि संख्या बढ़ेगी, जबकि प्रत्येक शेयर के प्राइस में कमी करेगी.
तिमाही नतीजे जारी किए जाएँगे
क्या है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट के जरिये शेयरों को टुकड़ों में बाटा जाता है.
इससे निवेशकों के लिए स्टॉक कि कीमत कम हो जाती है.
कंपनी के बाजार पूंजीकरण में परिवर्तन नहीं होता है.
सस्टॉक स्प्लिट मौजूदा शेयरधारकों को अधिक शेयर जरी करके बकाया शेयरों कि संख्या बढाता है.