झारखण्ड सरकार ने कम वर्ष होने के कारण किसानों के लिए फसल रहत योजना चलाई है

इस योजना के तहत किसानों को फसल न होने पर कुछ रुपया सरकार के द्वारा मुहैया कराइ जाएगी

झारखण्ड फसल रहत योजना का लाभ लेने के लिए किसान को आवेदन डालना होगा

किसान अपनी नजदीकी CSC सेंटर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

या फिर अपनी तहसील या ब्लाक में जाकर अपने पंचायत के कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं

आवेदन करने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड, जमीन का रसीद, पट्टा, बैंक पासबुक मोबाइल नंबर इत्यादि की आवश्यकता होगी

आप आवेदन करने के लिए झारखण्ड फसल रहत योजना के अधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in/ में जाएँ 

आपको Download सेक्सान में से 2 फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है

इस फॉर्म को भरकर अपने पंचायत के मुखिया से वेरीफाई करा लेना है

उसके बाद झारखण्ड फसल रहत योजना के अधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन apply कर दें