Driving Licence Apply घर बैठे कैसे बनवाएँ अपना ड्राइविंग लाइसेंस?
सबसे पहले Parivahan.gov.in वेबसाइट गूगल में सर्च करें
Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको Online Services का ऑप्शन दिखाई देगा.
आपको Online Services पर क्लीक करना है.
उसके बाद आप Driving License Related Services पर क्लिक कर दें.
आपको Sarthi.parivahan.gov.in के वेबसाइट पर Ridirect कर दिया जाएगा.
यहाँ आप को State सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है.
इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा उसमें से आप Apply for Learner Licence पर क्लिक कर दें.
आपको एक फॉर्म खुलकर आएगा आपको सावधानी पूर्वक मांगी गई जानकारी भरना है.
और फॉर्म को Submit कर देना है उसके बाद फॉर्म को प्रिंट कर लेना है.
सभी दस्तावेजों के साथ स्लॉट बुक किए गए दिन अपना RTO ऑफिस जाना होगा .
वहां आपका फोटो एवं सिग्नेचर वेरीफाई किया जाएगा और आपका एक छोटा सा टेस्ट लिया जाएगा.
अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपका लर्निंग लाइसेंस कुछ ही दिनों में बनकर आ जाएगा.