Vi कस्टमर्स को मिली नई सुविधा,अब आसानी से पोर्ट कर सकेंगे नंबर यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया

अगर वोडाफोन आइडिया का कोई कस्टमर्स पोर्ट करना चाहता है

तो वे इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको आपके SMS में Port<मोबाइल नंबर> लिखना पड़ेगा और 1900 पर SMS भेज देना है.

भेजने के बाद आपके नंबर में एक Massege आएगा जिसमे UPC नंबर रहेगा.

उस UPC कोड को उस टेलिकॉम शॉप में ले जाएँ और  सिम पोर्ट करने को कहें.

वे पोर्टिंग प्रोसेस को पुता करने के लिए कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट मांगेंगे.

प्रोसेस ख़त्म होने के बाद आपको दुसरे करियर से एक न्य सिम मिलेगा,जो थोड़ी देर बाद सक्रीय हो जाएगा.

इस प्रकार आप आसानी से अपने VI सिम को पोर्ट कर सकते हैं.