Whatsapp पर हो गए हैं BAN,ऐसे ठीक कर सकते हैं अकाउंट को
Whatsapp पर अकाउंट बैन हो गया है. आप आसानी से अकाउंट बैन हटवा सकते हैं.
इसके लिए सिर्फ कुछ बैटन का ध्यान रखना होगा,
आइये जानते हैं बैन अकाउंट को कैसे ठीक करें?
किसी यूजर के अकाउंट बैन होने का मतलब है कि उसका सारा डाटा चला जाना.
दूसरी बात वह उस नंबर से कभी भी whatsapp नहीं चला सकता है.
बैन अकाउंट को ठीक करने के लिए Ban Appeal करनी होगी.
यह फीचर फ़िलहाल बीटा फेज में है. ऐसे यूजर को Whatsapp Support को कांटेक्ट करना होगा.
यूजर्स के रिक्वेस्ट के बाद whatsapp Support आपके अकाउंट और device कि जानकारी को चेक करेगा.
अगर आपने कोई गलती नहीं कि होगी तो आपके whatsapp अकाउंट से हट जाएगा बैन.