How to transfer Vehicle RC : गाड़ी का RC ऑनलाइन ट्रान्सफर करने का तरीका

सबसे पहले https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ.

यहाँ Sign up कर लें,इसमें आपको अपना नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल आदि डालना होगा.

अब ऑनलाइन सर्विस पर व्हीकल रिलेटेड सर्विस आप्शन को सेलेक्ट करें.

वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा.

OTP डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा.

यहाँ आपको ट्रान्सफर ओनरशिप आप्शन पर टैप करना है, इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.

अब एक फॉर्म दिखाई देगा इसमें अपने वाहन कि रजिस्ट्रेशन की जानकारी भरें.

अब आपको RTO ऑफिस में जाकर तारीख चुनना है.

सभी दस्तावेज और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान RTO कार्यालय में जाकर करना होगा.

इस प्रकार आप आसानी से अपना गाड़ी का RC ट्रांसफर कर सकते हैं.