क्या आप जानते हैं कि अब आप कुछ स्टेप फॉलो करके whatsapp चैट को टेलीग्राम में एक्सपोर्ट कर सकते हैं?
जी हाँ अब आप whatsapp चैट को टेलीग्राम में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
सबसे पहले स्मार्टफोन पर whatsapp खोलें और उस चैट को नेविगेट करें जिसे आप ट्रान्सफर करना चाहते हैं.
अब उपरी दाएं कोने में तीन डॉट मेनू आइकॉन का उपयोग करें,
फिर More पर जाएँ, और Export Chat विकल्प पर टैप करें.
whatsapp तब आपके चैट को मिडिया के साथ या उसके बिना Export करने का विकल्प दिखेगा.
अब दिखाई देने वाले शेयर मेनू से टेलीग्राम एप्प चुनें, जो आपको टेलीग्राम एप्प पर ले जाएगा.
यहाँ आपको लिस्ट में एक कांटेक्ट का चयन करना होगा,
कांटेक्ट का चयन करने के बाद whatsapp ओटोमेटिकली सभी messege और मिडिया को
टेलीग्राम में ट्रान्सफर करना शुरू कर देगा.
More Story