Google Maps में Streets View को कैसे करें इस्तेमाल?

हाल ही में गूगल ने अपने यूजर्स के लिए गूगल मेप में नया फीचर्स Street View को जोड़ा है.

जानें कैसे Use करें गूगल मेप में Street View को.

अपने एंड्राइड फोन पर Google Maps अप्प खोलें

कोई लोकेशन को खोजें या Maps पर एक पिन करें

पिन को ड्राप करने के लिए मैप्स पर किसी जगह को टच करके रखें

इसके बाद सबसे निचे जाकर जगह के नाम या पता पर टैप करें

फिर स्क्रोल करें और स्ट्रीट व्यू लेबल वाली फोटो चुनें या Street View Icon 360 फोटो वाला थम्बनेल चुनें

इसके बाद ऊपर बाई ओर back पर टैप करें.

अब जैसे ही आप गूगल मेप अप्प खोलेंगे

सबसे ऊपर layers और फिर Street View पर ताप करें

यहाँ नीली रेखाएं street view कवरेज दर्शाती है.

Street View में प्रवेश करने के लिए किसी भी नीली रेखा पर टैप करें.