Instagram पर लाइक काउंट को डिसेबल कैसे करें?
Instagram प्लेटफोर्म पर लाइक छिपाने के तीन अलग-अलग तरीके हैं.
इसमें सबसे पहला तरीका है पोस्ट करते समय लाइक काउंटर को छिपाना.
वहीँ दूसरा तरीका है किसी एक पोस्ट से लाइक काउंटर को हाईड करना.
अगर तीसरे तरीके की बात करें तो आप सभी पोस्ट्स से लाइक काउंटर को हाईड कर सकते हैं.
instagram पर लाइक काउंटर को डिसेबल कैसे करें?
पोस्ट करते समय लाइक काउंटर छुपाएँ.
सबसे पहले अपने डिवाइस पर instagram अप्प खोलें.
फिर इमेज पोस्ट करने के लिए बाएँ से दाएं स्वाइप करें.
अब गैलेरी से पोस्ट करने के लिए एक इमेज का चयन करें और तब तक Next हिट करें जब तक आप आखरी स्टेप तक नहीं पहुँच जाते हैं.
यहाँ पर आप सबसे निचे 'Advance Setting' पर टैप करें.
फिर 'Hide Like and View Counts' बटन को ऑन करें.
अब आप जिस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं उसकी लाइक काउंट नहीं होगी.