Instagram स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें? जानें पूरा तरीका
हम जानते हैं instagram स्टोरी 24 घंटे बाद गायब हो जाता है.
आपको उसी समय स्टोरी को डाउनलोड करने का मौका मिलता है.
अपनी स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए स्टोरी खोलें
और उपरी दाएं कोने में तिन वर्टिकल डॉट्स पर टैप करें और Save पर टैप करें.
दूसरों कि स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें?
किसी दुसरे कि स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले
अपने स्मार्टफोन में instagram स्टोरी Downloader अप्प डाउनलोड करना होगा.
सबसे पहले आपने instagram अप्प खोलें
जिस यूजर कि स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं,
उसके प्रोफाइल में जाएँ इसके बाद प्रोफाइल से यूजर का नाम कॉपी करें
फिर instagram स्टोरी डाउनलोड अप्प खोलें और पेस्ट करें
इसके बाद Search बटन पर टैप करें
पेज को निचे स्क्रोल करें स्टोरी दिखाई देने पर Download बटन पर क्लिक करें
इसके बाद वह स्टोरी अपनी फोन गलारी में डाउनलोड हो जाएगा
अब आप इसे अपनी दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं या कहीं भी अपलोड कर सकते हैं.