whatsapp पर बिना टाइप किए बोलकर कैसे सेंड करें मैसेज

आप गूगल असिस्टेंट के जरिये सिर्फ बोल कर मैसेज भेज सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले Google Assistant ओपन कर लें.

फिर ऊपर में आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा.

पॉपुलर सेटिंग टैब में जाएँ, निचे की तरफ Scroll करें और Personal Result ऑप्शन को ऑन कर लें.

अब 'Ok Google' या 'Hey Google' बोलकर voice Assistant को एक्टिव कर लें.

फिर इसके बाद 'Send a Massage to (Contact का नाम)' कहें.

फिर गूगल आपसे पूछेगा कि आपको मैसेज किस मोड़ से भेजना है.इसमें आपको Whatsapp कहना होगा.

अब आपको जो भी मैसेज करना है वह बोलेन.

इस तरह आप बिना टाइप किए गूगल आपको मैसेज को सेंड कर देगा.

और स्टोरी पढने के लिए यहाँ क्लिक करें